मेरठ| मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन कर बिजली समस्या और गन्ना भुगतान के मुद्दे को उठाया गया। उन्होंने इससे संबंधित एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को सौंपा।
जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ व राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सांगवान ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य बकाया है, जिसका भुगतान न होने से किसान भाइयों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे बच्चों के स्कूल का शुल्क, शादी-विवाह तथा दवाई के साथ साथ दैनिक खर्चों के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि इस भीषण गर्मी में चारो ओर लोग लू की चपेट में आ रहे हैं। हीट बेच के प्रकोप से अकारण मृत्यु भी हो रही है।
बलिया जैसे जनपद में सैकड़ों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती जनता के साथ घोर अन्याय है। घरों में छोटे छोटे बच्चे बिजली के अभाव तड़पते रहते हैं। शहरों में पेयजल भी बिजली से ही मिल पाता है। उन्होंने ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। इस दौरान रास्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री कुलदीप उज्वल, अशोक चौधरी, नरेंद्र खजूरी, प्रतीक जैन समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह है प्रमुख मांगे
1:- किसानों का संपूर्ण बकाया गन्ना भुगतान मय ब्याज के दिलाया जाए
2 :- ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज कम आने के कारण नलकूप एवं घरों में काम आने वाले उपकरण नहीं चल पा रहे हैं विद्युत वितरण व्यवस्था को एवं विद्युत वोल्टेज बढ़ाकर दुरुस्त किया जाए।
3:- समस्त अतिभारित ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जाए।
4:- ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत वितरण की कटौती बंद कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
5:- आपके द्वारा पूर्व में की गई घोषणा कि प्रदेश के किसानों को कृषि सिंचाई हेतु बिजली फ्री दी जाएगी, न देकर किसानों पर असहनीय मार पड़ रही है। अतः अपने द्वारा की गई घोषणा को लागू कराए।