मेरठ. मेरठ के जैन नगर महावीर शिक्षा इंटर कॉलेज के बाहर से 6 वर्षीय बच्ची परी का अपहरण की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। उधर एसपी सिटी सीओ केंट इंस्पेक्टर रेलवे रोड फोर्स के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस की जांच करने पर पता चला कि बच्ची को उसके पिता विजय चौधरी अपने साथ सिकंदराबाद बुलंदशहर ले गए हैं। सूचना के मुताबिक बच्चे की मां मीनू का अपने पति से विवाद चल रहा है और 4 साल से अपने मायके रोहटा रोड फाजलपुर में रह रही है।
बृहस्पतिवार सुबह बच्ची महावीर शिक्षा इंटर कॉलेज में स्कूल आ रही थी स्कूल के बाहर ही उसके पिता मिल गए। परी को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ लेकर चले गए।
उधर एसपी सिटी सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में झगड़ा चल रहा है। बेटा देव पिता के साथ रहता है और 6 वर्षीय बेटी परी मां के साथ रहती है। पुलिस की एक टीम सिकंदराबाद के लिए रवाना हो गई हैं। बच्ची के पिता से भी बातचीत की जा रही है।