मेरठ। मुजफ्फरनगर निवासी युवती शनिवार दोपहर ब्रह्मपुरी क्षेत्र की कॉलोनी में किराये पर रह रहे प्रेमी के कमरे पर पहुंची और हंगामा किया। थाने में प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। बाद में युवती रोष जताते हुए लौट गई। मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र की निवासी युवती का प्रेम प्रसंग शाहपुर निवासी युवक से चल रहा था।
कुछ दिन पहले युवक प्रेमिका को बिना बताए ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक कॉलोनी में आकर रहने लगा और अपना मोबाइल बंद कर लिया। युवती ने प्रेमी के रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क कर उसका पता किया। इसके बाद शनिवार दोपहर वह प्रेमी के पास ब्रह्मपुरी पहुंच गई और हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। बाद में इंस्पेक्टर क्राइम राजेंद्र सिंह पहुंचे और दोनों को थाने ले आए। थाने में दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। बाद में युवती बिना तहरीर दिए ही वापस लौट गई।