मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में ट्रेन के सामने अपने मासूम को साथ लेकर कूदने वाली आरती और बेटे का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। गमगीन माहौल में एक साथ मां-बेटे की अर्थी उठी। परिजनों ने नई बस्ती स्थित शमशान घाट में दोनों का अंतिम संस्कार किया। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। शिकायती पत्र आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
भोला रोड निवासी आरती (32) की शादी बारह साल पहले मलियाना में जसवंत नगर निवासी शेरू के साथ हुई थी। आरती को पति पर किसी दूसरी महिला से संबंध का शक था। जिसके चलते घर में विवाद रहता था। पति आए दिन शराब पीकर आरती के साथ मारपीट करता था। रविवार को भी शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिससे आहत होकर पत्नी अपने बेटे तनिष्क, बेटी काजल को लेकर मलियाना रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी।
बता दें कि गोल्डन टेंपल ट्रेन के सामने आरती बेटे तनिष्क को लेकर कूद गई थी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी जबकि बेटी काजल मां का हाथ छुड़ाकर भाग गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इंस्पेक्टर टीपी नगर विवेक शर्मा ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत आने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।