शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। गांव पलड़ी में दीवार के मलबे के नीचे दबकर दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे में उसके दो चचेरे भाई घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
गांव पलड़ी निवासी ई-रिक्शा चालक शकूर का 10 वर्षीय पुत्र आदिल अपने चचेरे भाई सात वर्षीय साहिब और पांच वर्षीय सुभान के साथ घर के पास खड़े ई-रिक्शा में खेल रहा था। इसी दौरान पास की दीवार गिर गई । आदिल मलबे में दब गया। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दीवार के मलबे में दबे आदिल को बाहर निकाला। उसके दोनों भाई भी मामूली रूप से घायल हो गए।

कस्बे एक चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रधान मोनू सैनी ने पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी। थानाध्यक्ष विनय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली । ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है ।