मुजफ्फरनगर। शहर से सटे शेरपुर गांव में प्रशासन ने ग्राम समाज की 40 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई है। जमीन की बाउंड्री को चिह्नित कर निशानदेही कर दी गई है। इस जमीन पर 30-40 साल से नौ लोगों का अवैध कब्जा था।

शिकायत के बाद जमीन खाली कराने को लेकर डीएम सीबी सिंह ने एसडीएम परमानंद झा के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में तहसीलदार अभिषेक शाही, तहसील के कानूनगो, लेखपाल और पुलिस अधिकारी शामिल रहे। बुधवार की सुबह दस बजे टीम गांव शेरपुर पहुंची और नक्शे के हिसाब से ग्राम समाज की समस्त भूमि की पैमाइश की। मौके पर नौ लोगों के कब्जे से जमीन खाली कराई गई। खड़ी फसल पर बुल्डोजर चलाया गया। इसके बाद जमीन को ट्रैक्टर से समतल भी किया गया।

उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर 30-40 साल से अवैध कब्जे चले आ रहे थे। इस जमीन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। जमीन की बाउंड्री को चिह्नित कर निशानदेही कर दी गई है। कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम के साथ ग्राम प्रधान शोएब भी मौजूद रहे।

एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि जमीन पर शेरपुर गांव के नौ लोगों का अवैध कब्जा था। इनमें अफलातून, अफसर अली, हसन अली, अलीम हसन, सुगमा, शराफत अली, नसीम, अब्दुल हकीम, काला शामिल हैं।

एसडीएम ने बताया कि यह जमीन खसरा नंबर छह में 1.116 हेक्टेयर, खसरा नंबर 57 में 0.184 हेक्टेयर, खसरा नंबर 58 में 0.717 हेक्टेयर है। कुल 40 बीघा जमीन है। ग्राम समाज की बंजर भूमि में दर्ज है।