मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक युवक के खाते से डेबिट कार्ड बदलकर 48 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीडि़त ने एक युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
केशवपुरी निवासी विकेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उसका बैंक खाता रेलवे रोड पर स्टेट बैंक में है। वह रुपये निकालने के लिए विकास भवन में लगे सेंट्रल बैंक के एटीएम में गया था। कई प्रयासों के बाद भी धनराशि नहीं निकली। इसी दौरान एक युवक ने उससे धनराशि न निकलने के बारे में बातचीत की और उनकी मदद करने के बहाने उसका डेबिट कार्ड ले लिया। मगर, वह भी धनराशि नहीं निकाल सका।
आरोप है कि इसी दौरान युवक ने डेबिट कार्ड बदल दिया और धनराशि न मिलने की बात कह कर चला गया। इसके कुछ देर बाद ही उसके खाते से 48 हजार रुपये निकाल लेने के मेसेज आए तो धोखाधड़ी की जानकारी हुई। सिविल लाइन पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।