मुज़फ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से सहज पब्लिक स्कूल के पास दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने 60 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए। दोनों कर्मचारी कलेक्शन करके खतौली ऑफिस लौट रहे थे। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। भोपा क्षेत्र के गांव मजलिसपुर (महाराजनगर) निवासी हिमांशु राणा और हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा निवासी प्रिंस पाल फाइनेंस कंपनी इन्का फिनटेक लिमिटेड में काम करते हैं।

हिमांशु राणा ने 15 दिन पहले ही फाइनेंस कंपनी में ज्वाइन किया है, जबकि प्रिंस एक वर्ष से काम कर रहा है। मंगलवार देर रात दोनों फाइनेंसकर्मी शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला में कलेक्शन करके बाइक पर सवार होकर खतौली ऑफिस लौट रहे थे। जब दोनों रतनपुरी क्षेत्र में सहज पब्लिक स्कूल दयालपुरी के निकट पहुंचे, तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार छह बदमाश आए। एक बाइक सवार बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर उनकी बाइक को रोक लिया जबकि दूसरी बाइक सवार बदमाश उनकी बाइक के पीछे खड़े रहे। बाइक से उतरे दो बदमाशों ने तमंचे दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे कलेक्शन बैग तथा दोनों कर्मियों के मोबाइल लूट लिए।

बाद में सभी बदमाश बुढ़ाना की ओर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने रतनपुरी थाने पर पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। रतनपुरी पुलिस ने पीड़ित प्रिंस पाल पुत्र ओमप्रकाश की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का अभियोग पंजीकृत किया है। उधर घटना के खुलासे के लिए पहुंची एसओजी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।