मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। पूछताछ के नाम पर दो युवकों की पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। बृहस्पतिवार को गुर्जर समाज ने पंचायत की। आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड न करने पर पांच जनवरी को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी
23 दिसंबर को कस्बे के पीएनबी के सामने से एक मोपेड के बैग से करीब पौने तीन लाख रुपये चोरी होने के मामले में पुलिस ने गांव नूरनगर निवासी नीरज व एक अन्य को अवैध रुप से हिरासत में लेकर पूछताछ के नाम पर उनकी पिटाई की थी। दरोगा व सिपाही पर कार्रवाई न होने पर 31 दिसंबर को नीरज ने जिला मुख्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। नीरज ने एक वीडियो भी वायरल की थी। इस मामले में बृहस्पतिवार को आदर्श इंटर कालेज मेघा शकरपुर में गुर्जर समाज के लोगों ने पंचायत कर पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की। अन्यथा 5 जनवरी को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। रालोद नेता अभिषेक गुर्जर ने एसएसपी से फोन पर बात की, तो एसएसपी ने दोनों युवकों का डाक्टरी परीक्षण कराकर एसपी सिटी से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। पंचायत में वीर गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गुर्जर, ओम सिंह प्रधान, सतीश गुर्जर, कृष्ण पाल, दीप चंद, सुनील गुर्जर, पंजाब सिंह, दीपक गुर्जर, बाबू राम, आजाद सिंह, केराज सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।