मुजफ्फरनगर। जनपद में स्थित बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ऑफिस में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत ने अपने समर्थकों के साथ वहां सूखी फसल भर दी।

भारतीय किसान यूनियन किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत आज दोपहर ग्रामीणों के साथ नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होने समर्थकों के साथ कार्यालय में गन्ने की सूखी फसल भर दी।

भाजपा नेता राजू अहलावत का कहना है कि किसानों को लेकर बिजली विभाग में घोर लापरवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि गांव रायपुर नंगली में किसानों की कई ट्यूबवेल ट्रांसफार्मर पिछले दिनों चोरी हो गया था, जिस वजह से किसानों की फसल सूखने की कगार पर है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग की रिपोर्ट भी लग गई मगर फाइल कई दिनों से बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्यालय में पड़ी है, और किसानों की फसल सूख रही है, जिस वजह से उन्हें खुद बिजली विभाग के कार्यालय पर आना पड़ा।

इस मामले में मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों में बारीकी से जांच होनी चाहिए। नया ट्रांसफार्मर लगाने में कईं दिन लग जाते हैं। इस मामले में उनकी ओर से कोई लापरवाही नहीं की गई। उनके कार्यालय में आज ही फाइल आई थी और उन्होंने आज ही आदेश कर दिए हैं, अगर फाइल कंही लेट हुई है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी किसान उनके कार्यालय में संबंधित मामलों में शिकायत करता है तो उसका तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी।