मुजफ्फरनगर। भाजपा के जिला मंत्री के छोटे भाई से सिपाही पर अवैध वसूली की मांग का आरोप है। विरोध करने पर धक्का मुक्की व अभद्रता की। भाजपा नेता की शिकायत पर सिपाही को थाने से हटा दिया।
जिला मंत्री सुनील दर्शन ने बताया कि उनका मिमलाना रोड पर गोदाम है। सोमवार दोपहर बाद एक पिकअप गाड़ी में उनके गोदाम पर कच्चा पेठा आया था। गाड़ी को उनका छोटा भाई कुलदीप खाली करा रहा था। इसी दौरान रामलीला टिल्ला पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही निशांत वहां पहुंचा। आरोप है कि सिपाही ने गाड़ी चालक से रुपये देने को कहा। चालक ने कुलदीप से शिकायत की तो उन्होंने सिपाही से पूछताछ की। सिपाही ने कुलदीप से भी पैसा देने को कहा। उनके साथ धक्का मुक्की व अभद्रता की। इसकी शिकायत भाजपा नेता से की गई तो उन्होंने पार्टी नेताओं को बताया और इसके बाद पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि सिपाही को थाने से हटा दिया।