मुजफ्फरनगर। टिकोला शुगर मिल में गन्ना डालने आये किसान पर चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया पीड़ित के भाई ने चारों आरोपियों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी रवि कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि शनिवार की देर शाम उसका भाई विपिन कुमार टिकोला शुगर मिल में गन्ना डालकर पर्ची पर केन यार्ड से वापसी पर्ची पर मोहर लगवाने जा रहा था इसी दौरान ग्राम खेड़ी निवासीगण संकित, राहुल उर्फ भीम, महेश व मोनू ने विपिन पर लाठी-डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ओर विपिन बेहोश होकर वही गिर गया तो बीचबचाव के लिए आये रहे किसानों को देखकर चारो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।