मुजफ्फरनगर। पत्नी से अनैतिक संबंधों के शक में पति ने अपने भांजे व दोस्त की मदद से शराब में जहरीली दवाई पिला कर दोस्त की हत्या कर दी। शव को कार में रखकर छपार में हाईवे पर छोड़ दिया। छपार पुलिस ने घटना का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता में बताया कि छह सितंबर को छपार में बिजोपुरा कट हाईवे पर ब्रेजा कार में एक युवक का शव मिला था। उसकी शराख्त मोहन हुड्डा पलड़ी खुर्द थाना बहालगढ़ सोनीपत के रूप में हुई थी। इस मामले में मुन्ना, निवासी गांव बहालगढ़ सोनीपत व आशू, निवासी मोहल्ला भाटान थाना सदर जिला सोनीपत और विजयपाल उर्फ तेलू निवासी जसवंतपुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुन्ना व मोहन दोस्त थे।
मुन्ना को शक था कि उसकी पत्नी के अनैतिक संबंध मोहन के साथ हैं। इसी के चलते मुन्ना ने अपने भांजे आशु व दोस्त विजय पाल उर्फ तेलू के साथ मिलकर मोहन को शराब में खेत में प्रयोग किया जाने वाला कीटनाशक मिला कर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद शव को मोहन की ब्रेजा कार में रख कर उसको बिजोपुरा कट हाईवे पर छोड़ दिया था। ताकि पुलिस को लगे कि मोहन की मौत अधिक शराब पीने से हुई है। जांच पड़ताल कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को रुड़की रोड हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का चालान कर दिया गया है।