मुजफ्फरनगर। सिखेडा थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर आज दोपहर एक छोटा हाथी में आग लगने से यह वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि इस वाहन में करीब दो दर्जन लोग मीरांपुर से कलियर शरीफ जा रहा थे। मामले की सूचना पर दमकल गाडियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि उस पर सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नही हुआ है। सूत्रों के अनुसार मीरांपुर से यह छोटा हाथी नहर पटरी के रास्ते कलियर शरीफ जा रहा था। अचानक इसके इंजन में धुंआ उठने लगा तो चालक और इस पर सवार लोगों ने नीचे उतर कर जान बचाई।
इसके बाद इस वाहन में आग लग गई और इसे पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई तो दमकल की गाडी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। तब तक यह वाहन बुरी तरह जल चुका था। आग लगने के बाद वहां आवागन भी ठप हो गया। बताया गया है कि यह वाहन एकदम नया था। इसके कागज भी अभी नहीं बने थे। परिवार के लोग इस पर सवार होकर कलियर जा रहे थे। आग लगने के बाद उनमें भगदड मच गई और उन्हें जैसे तैसे नीचे उतार कर वापस भेजा गया।