मुज़फ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला में काम करते समय कोल्हू मजदूर की गन्ना पेराई करने वाली चर्खी में चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रतनपुरी क्षेत्र के गांव अंबरपुर निवासी हसीन (22) गांव गादला में फहीम के कोल्हू पर मजदूरी कर रहा था। देर शाम बृहस्पतिवार वह काम करते समय गन्ना पेराई करने वाली चर्खी की चपेट में आकर घायल हो गया था। उसे बेगराजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुुक्रवार तडके उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर भोपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि हादसे के बारे में अभी तहरीर नहीं आई है