मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने तहसील सदर में तैनात लेखपाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार करने के बाद सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
शिकायतकर्ता श्रीचंद्र बोस ने 10 दिन पहले एंटी करप्शन विभाग को बताया था कि लेखपाल पंकज कुमार ने उनसे काम करवाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, बुधवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील में जाल बिछाया। श्रीचंद्र बोस को 10 हजार रुपए देकर लेखपाल को रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही लेखपाल ने पैसे स्वीकार किए। टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
लेखपाल के खिलाफ कसौली गांव में खाद के गड्ढों से अवैध कब्जा हटाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप था। श्रीचंद्र बोस ने बताया कि गांव की पंचायत की भूमि पर खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा किया गया था। कब्जा हटवाने की मांग की गई थी। जिसके एवज में लेखपाल ने रिश्वत की मांग की।