मुजफ्फरनगर। बुधवार शाम अधेड़ ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। घंटों तक ग्रामीण अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुटे रहे। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना की जानकारी की तथा अज्ञात के बारे में जानकारी में जुट गई।
थाना भोपा क्षेत्र के गांव बेलडा में बीती शाम लगभग 55 वर्षीय व्यक्ति बदहवास हालत में गंगनहर पुल पर टहल रहा था तभी अचानक व्यक्ति ने गंगनहर पुल से छलांग लगा दी। जिसे देखकर वहां खडे ई-रिक्शा चालक व ग्रामीण उधर दौड़ पड़े। आनन फानन में ग्रामीणों ने नहर में रस्सी लटकाई किन्तु व्यक्ति रस्सी को पकड न सका तथा काफी समय तक पानी में मौत से कशमकश करता रहा। कुछ दूर जाकर वह पानी में समा गया। ग्रामीण के डूबने के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना की जानकारी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति ने कुर्ता पैजामा पहना हुआ था।