मुजफ्फरनगर। दुकानदार के नौकर ने चाइना से चार लाख का आनलाइन माल मंगाकर बेच लिया। रकम दुकानदार को नही दी। इसके बाद नौकर दुकानदार की रकम के साथ ही उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। खालापार निवासी मोहम्मद अकरम कास्टमेटिक के सामान की सप्लाई का काम करता है। बिहार के मुंगेर निवासी सिद्धार्थ उनके यहां छह माह से नौकरी करता था। उसने उससे चार लाख रुपये लेकर चाइना से आनलाइन कास्टमेटिक का सामान मंगवाया। आनलाइन ही किसी को बेच दिया।

उससे रकम वापस मांगी तब आरोपी ने खाते में रुपये आने की बात कहते हुए बताया कि वह एक साथ चार लाख रुपये नहीं निकाल सकता है। भुगतान के लिए उसे बैंक से चेक बुक लेनी पड़ेगी। इसके बाद वह मुंगेर भाग गया। वह उसके 20 हजार रुपये का भी ले गया। मुंगेर में जाकर भी आरोपी की तलाश की लेकिन जानकारी नहीं मिली सकी। खालापार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस आरोपी के नंबर की काल डिटेल खंगाल रही है।