मुजफ्फरनगर। दुष्कर्म पीड़िता छह वर्षीय बालिका की हालत में सुधार नहीं है। उसका मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, आरोपी युवक पुलिस चौकी व छपार स्टैंड पर टेंपो से उतरता सीसीटीवी में दिख रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं आ पा रहा। जिस कारण आरोपी को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई।
बालिका का परिवार सहारनपुर जनपद के एक गांव से आकर बरला में झोपड़ी में रहता है और पिता मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बालिका रविवार दोपहर बाजार में दर्जी की दुकान से अपने कपड़े लेने गई थी। काफी देकर तक वह नहीं लौटी और बेहोशी की हालत में जंगल में चारा लेने गई एक महिला को पड़ी मिली। वह उसे लेकर गांव पहुंची और पुलिस को सूचना दी। बालिका को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी पुरकाजी भेजा। वहां से उसे मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय और रात में मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता से तहरीर लेकर दुष्कर्म के प्रयास में अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने जांच में पाया कि एक युवक ने बालिका को दुकान से कुरकुरे का पैकेट दिलाया। आरोपी युवक चौकी पुलिस के सीसीटीवी के साथ ही बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी में दिख रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं आ पा रहा। काफी तलाश के बावजूद आरोपी मिल नहीं पाया है। घटना को चौबीस घंटे से ज्यादा समय बीत गया है। गांव में रोष व्याप्त है। लोग घटना को दुष्कर्म की होना मान रहे हैं। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार का कहना है कि बालिका के शरीर पर कोई चोट नहीं है। डाक्टरों ने स्लाइड बनाई है, उसे जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।