मुजफ्फरनगर। में एक दर्दनाक हादसे में एक बाइकसवार सिपाही की मौत हो गई। देहरादून निवासी सिपाही शुक्रवार रात बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए जा रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर पीनना बाईपास के निकट स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। बताया गया कि जनपद के तितावी थाने में तैनात कुंवरपाल पुत्र श्यामलाल, निवासी गांव दुधई, थाना सहंसपर देहरादून शुक्रवार रात मुजफ्फरनगर स्थित आवास से बाइक पर सवार होकर थाने में ड्यूटी पर जा रहा था। 

इसी दौरान शामली की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सिपाही कुंवरपाल बाइक सहित सड़क पर गिर गया। हादसे में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।