चरथावल। नंगला राई में चौड़ीकरण के कार्य के लिए चल रही जेसीबी मशीन से एक पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर गया। इससे थानाभवन मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। पेड़ की चपेट में आने से कई बिजली के खंभे भी टूटकर गिर गए, इससे पूरे दिन आपूर्ति बाधित रही।
बृहस्पतिवार को सुबह नंगला राई में निर्माण कंपनी सड़क के चौड़ीकरण के लिए जेसीबी मशीन अस्थायी नाला खोदाई कर रही थी। नाले के समीप समीप मिट्टी हटने से पुराना पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर गया, जिससे दोनों तरफ घंटों वाहनों की कतार लग गई। कई खंभे टूटने से गांव की विद्युत बाधित हो गई।
पेड़ के निकट रहने वाले मोहम्मद उस्मान, महबूब, माऊफ, आस मोहम्मद आदि के परिजनों में दहशत रही। विद्युत के तारों में करंट चलने के कारण ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। वन विभाग और विद्युत निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में जेसीबी से पेड़ हटवाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ और शाम को विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई संवाद