मुजफ्फरनगर। नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर तीन युवकों पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने पीड़ित पक्ष के साथ बदसलूकी की। तहरीर देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीडि़ता के पिता ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

एसएसपी को शिकायती पत्र देकर किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी हाई स्कूल की छात्रा हैं। सितंबर 2023 में नहाते समय गांव के ही एक युवक ने उसका वीडियो बना लिया। उसे वायरल करने की धमकी देकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उनकी बेटी ने आत्महत्या करने की धमकी दी तो आरोपी युवक ने वीडियो अपने एक अन्य साथी के पास भेज दिया।

उसने भी वीडियो दिखाकर दुष्कर्म किया। इस युवक ने यह वीडियो तीसरे को भेज दी। तो उसने भी दुष्कर्म किया। नई मंडी पुलिस से शिकायत की गई। आरोप है कि कार्रवाई व रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए पुलिसकर्मियों ने पीडि़त पक्ष के साथ बदसलूकी की। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में व्यक्ति ने बताया कि पीडि़ता उनकी गोद ली हुई इकलौती बेटी हैं। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।