मुजफ्फरनगर। जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में रेशु बिहार फाटक के पास लगभग 30 वर्षीय महिला ने अपने 3 वर्षीय मासूम बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
पुलिस ने बताया कि दोपहर में महिला व उसके बेटे का शव रेशू बिहार फाटक के पास रेलवे लाइन के निकट पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली ।पुलिस ने मृतक महिला व उसके बेटे के शव को पोस्ट मार्टम कराने के लिए भिजवा दिया है।