मुजफ्फरनगर। जनपद में सरकारी एम्बूलेंस सेवा एक बार फिर से एक गर्भवती महिला के लिए जीवनदायिनी साबित हुई। महिला ने एम्बूलेंस में ही एक बच्चे को जन्म दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के गांव घासीपुरा निवासी जावेद की पत्नी 30 वर्षीय शहनाज गर्भवती थी। आजसुबह करीब 5 बजे शहनाज को प्रसव पीडा हुई तो परिजनों ने सरकारी एम्बूलेंस सेवा पर कॉल की। सूचना पाने के कुछ ही देर बाद खतौली की एंबुलेंस यूपी 41 सी 3458 गांव घासीपुरा पहुंच गई।
गर्भवती शहनाज को खतौली हॉस्पिटल जाते हुए रास्ते में एम्बूलेंस में ही उसकी डिलीवरी हो गई। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। एम्बूलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुरेंद्र गंगवार और पायलट प्रदीप कुमार शर्मा थे।