मुजफ्फरनगर। एक युवक ने तीन रिश्तेदार युवकों पर मारपीट कर 30 हजार की नकदी छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मुजफ्फरनगर क्षेत्र निवासी कय्यूम ने पुलिस को बताया कि वह और उसके तीन रिश्तेदार युवक मंगलौर मार्ग पर स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करते हैं। आरोप है कि शनिवार दोपहर तीनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। साथ ही जेब से 30 हजार की नकदी निकालकर फरार हो गए। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।