मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के जौला गांव के एक युवक ने नाम बदल कर नेपाली युवती से शादी कर ली। बेटी का जन्म होने पर पति के धर्म का पता चला। पीड़िता ने अब इस बारे में वीडियो वायरल की है। इसमें इंसाफ न मिलने पर बेटी संग आत्महत्या की धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हुई है। वीडियाे नेपाल निवासी एक युवती की है, जिसमें पीड़िता कह रही है कि वह नेपाल की रहने वाली है। मुजफ्फरनगर के जौला गांव के रहने वाले युवक ने अपना नाम अजय बताकर उसे प्रेम प्रसंग में फंसा लिया। इसके बाद मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की। वीडियो में पीड़िता यह भी कह रही है कि चिकित्सालय में उसने बेटी को जन्म दिया। वहां उसे अपने पति के धर्म का पता चला। वे दोनों दिल्ली में रहते थे। बेटी होने के बाद पति उसे अपने गांव जौला लेकर आ गया।
गांव में उसके परिवार वाले भाई, मामा व बहनोई उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं। उसका शारीरिक शोषण करते हैं। विरोध करने पर उसकी तीन साल की बेटी के साथ भी हैवानियत कर दोनों की हत्या करने की भी धमकी देते हैं। वायरल वीडियो में पीड़िता कह रही है कि योगीराज में उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर लेगी। सीओ गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि उन्हें वायरल वीडियो मिल गया है। पीड़िता की तलाश शुरू कर दी है, उससे तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।