जानसठ। गांव खलवाड़ा में परिवार के लोगों ने हमला कर एक महिला एवं एक युवक को घायल कर दिया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
कोतवाली के गांव खलवाड़ा निवासी परमजीत उर्फ गुड्डू पत्नी आसाराम उर्फ पप्पू ने बुधवार को थाने में तहरीर दी कि 20 मार्च की रात्रि को परिवार के ही पांच लोगों ने घर में घुसकर पुराने विवाद को लेकर पीड़िता के पति आसाराम उर्फ पप्पू (42) व उसकी सास राजबीरी के साथ लाठी-डडों से हमला कर दिया था। हमले में पीड़िता का पति व सास दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 22 मार्च को आसाराम उर्फ पप्पू की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी परमजीत उर्फ गुड्डी ने हमलावर सतेंद्र, जितेंद्र, मिथिलेश, ज्योति, बिमला के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
सीओ शकील अहमद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।