मुजफ्फरनगर। कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से दस लाख रुपये ले लिए और कारोबार में मुनाफा देने का वादा किया। इस रकम के साथ ही प्लाट का बैनामा करने के बहाने पांच लाख और भी ठग लिए। 15 लाख की ठगी होने पर पीडि़त ने अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मंसूरपुर क्षेत्र निवासी तंजीन रजा की ओर से यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तंजीन के मुताबिक परिचित अमीर आजम, उसके परिजनों और मोरना निवासी रिश्तेदार शमसाद व शहजाद सहित दस लोगों ने लगभग पांच माह पूर्व उसे बताया था कि वे सभी फल और गेहूं की खरीद फरोख्त करते है। यदि वह उन्हें कारोबार के लिए दस लाख दें तो हर माह तीस हजार रुपये बतौर मुनाफा देंगे। मगर, रुपये लेने के बाद ऐसा नहीं किया गया। रुपये मांगने पर उन्होंने मोरना में अपना एक प्लाट दिखाया, जिसकी कीमत 20 लाख बताई। इसके बाद दस लाख काटकर पांच लाख रुपये और नगद लिए। पांच लाख रुपये बैनामे वाले दिन देना तय हुआ। बाद में बैनामा करने में टालमटोल की जाने लगी।
जानकारी करने पर पता चला कि प्लाट आरोपियों में से किसी का भी नहीं था। सभी आरोपियों ने धोखा कर उनसे 15 लाख रुपये ठग लिए है। आरोप रहा कि अमीर आजम ने चेक और स्टांप पेपर पर लिख कर भी दिया हुआ है। पीडि़त ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की