मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक का शव कुएं में फेंक दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मंडी थाना क्षेत्र के शेरनगर के जंगल में कुएं में करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस के अनुसार मृतक के गले पर निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया जांच में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव कुएं में लाकर फेंकने का अंदेशा जताया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लापता युवकों के बारे में जानकारी करनी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बबलू कुमार कहना है कि युवक की हत्या गले पर धारदार हथियार से वार कर की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।