मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान होकर एक युवा ट्रांसपोर्टर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया है। मृतक के परिवारजनों ने बताया कि ट्रांसपोर्टर कर्ज में डूबा हुआ था, जिस कारण वह पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव रूडकली निवासी 25 वर्षीय नदीम पुत्र तैय्यब ने कर्ज लेकर 18 टायरा ट्रक बना रखा था। पिछले काफी समय से काम न मिलने के कारण उसका ट्रक घर पर ही खडा हुआ था। ट्रक से कोई आमदनी न होने के कारण नदीम लिये गये कर्ज की किश्त भी अदा नहीं कर पा रहा था, जबकि कर्ज देने के लिये उस पर लगातार दबाव बन रहा था। बताया जाता है कि इसी बात नदीम पिछले काफी समय से परेशान चला आ रहा था। आज जब प्रातः के समय नदीम के परिवारजन सोकर उठे तो उन्होंने नदीम के शव को पंखे से लटका हुआ पाया। नदीम का शव पंखे से लटका देख परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। आनन-फानन में इस सम्बन्ध में भोपा पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा तथा शव को अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया। मृतक नदीम के परिवारजनों ने बताया कि नदीम का ट्रक पिछले काफी समय से घर पर ही खडा हुआ था और काम न मिलने के कारण वह अपने ट्रक पर लिये गये कर्ज की किश्त भी नहीं भर पा रहा था।

इसी से परेशान होकर नदीम ने मौत को गले लगा दिया। युवा ट्रांसपोर्टर की मौत से गांव रूडकली में शोक छाया हुआ है।