छपार। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि बसेडा निवासी कपिल उर्फ काला पुत्र कृष्ण पाल ने हाथों में तमंचा लेकर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी कपिल को शनिवार को बसेडा-मोरना मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व एक 315 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।