मंसूरपुर। क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में अपने पैसे मांगने पर हुए विवाद मे तीन आरोपी युवकों ने मिलकर पीडित युवक पर धारदार हथियार से हमला कर युवक का सिर फोड दिया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।पीडित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी अंकुश पुत्र इशकलाल गांव में ही एक वैल्डिंग की दुकान पर किसी काम के लिए आया था।तभी वहां पर अरुण व ऋतिक पुत्रगण कृष्ण तथा सावन पुत्र राजू आये।

आरोप है कि कृष्ण के पुत्रों पर अंकुश के 3 हजार रुपये उधार थे जो अंकुश ने मांग लिए। रुपये मांगते ही तीनों आरोपियों ने दुकान में रखे सरियों तथा धारदार हथियार से अंकुश पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे अंकुश के सर में गंभीर चोटे आई।अंकुश को गंभीर अवस्था में घायल कर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।