मुजफ्फरनगर। शहर के चार डिग्री कॉलेजों में सरकारी सीट केवल 3190 हैं। 1996 के बाद किसी भी कॉलेज में सीटों की संख्या नहीं बढ़ी है। इंटर में पास होने वालों की संख्या हर साल लगातार बढ़ रही है।
शहर में चार डिग्री कॉलेज हैं, जिनमें डीएवी डिग्री कॉलेज, सनातन धर्म कॉलेज, चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज और जैन कन्या डिग्री कॉलेज शामिल है। छात्राओं का जैन कन्या डिग्री कॉलेज ही है, इसमें सरकारी कोर्स केवल बीए है इसमें 520 सीट हैं। इसके अलावा कॉलेज में बीकॉम, बीएससी आदि वित्त पोषित हैं।
चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज की पहचान एग्रीकल्चर के कारण है। बीएससी एग्रीकल्चर में 240 सीट हैं। बीएससी बायो में 80, बीएससी गणित में 80 सीट है। बीकॉम यहां पर वित्त पोषित में है। एसडी डिग्री कॉलेज में बीए में 613, बीकॉम में 400, बीएससी गणित में 180, बीएसी बायो में 60, बीएससी होम साइंस में 60 सीट हैं। डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए में 320, बीएससी बायो में 240, बीएससी मैथ में 320 सीट हैं। अन्य विषय वित्त पोषित में हैं।
जिले में 1996 के बाद एक भी एडेड कॉलेज नहीं बढ़ा है। कॉलेजों में सरकारी फीस पर होने वाली सीटों की संख्या भी नहीं बढ़ी है। चौधरी छोटूराम कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक का कहना है कि अब यदि एडेड कॉलेज में भी सेक्शन बढ़वाना हो तो वित्त पोषित में ही मिलता है। किसी कॉलेज में अब सरकारी फीस पर सेक्शन नहीं बढ़ सकता है। 1996 के बाद कोई कॉलेज भी नहीं बढ़ा है।