मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव निवासी मुकेश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 16 मार्च को हरिद्वार निवासी कोमल से हुई थी। कोमल की पांच साल की पुत्री भी है। शादी कराने में उसके रिश्तेदार व हरिद्वार की महिला भी शामिल थे। शादी के एक हफ्ते बाद कोमल ने सास को अपनी पुत्री को स्कूल छोड़ने के लिए भेज दिया। घर के सभी सदस्य खेत में में चले गए। कोमल ससुराल वालों की गैरमौजूदगी में घर में रखे सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवर, 32 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गयी, जिसकी कई दिन तलाश की, लेकिन पता नही चल सका। मुकेश के स्वजन कोमल की बेटी को उक्त महिला के पास छोड़ आए, जिसने उसकी शादी कराई थी।

मुजफ्फरनगर खालापार निवासी फरमान के खाते से परिचित बनकर पैसा डालने का झांसा देते हुए मनी रिक्वेस्ट के माध्यम से 95,000 रुपये साफ कर दिए। शिकायत पर साइबर हेल्प सेंटर ने उसकी संपूर्ण धनराशि को वापस कराई। बसेड़ा गांव निवासी विनीत शर्मा के खाते से ठगों ने 85,000 रुपये आनलाइन ट्रांसफर करा लिए। विनीत की शिकायत पर टीम ने संबंधित बैंक को धोखाधड़ी के बारे में बताते हुए उसकी पूरी धनराशि वापस कराई। इसी तरह सिविल लाइन निवासी हुसैन के खाते से साइबर ठगों ने 46,000 रुपये उड़ा दिए। साइबर हेल्प सेंटर ने पीड़ित की 30 हजार रुपये की धनराशि उसके खाते में वापस कराई।

मुजफ्फरनगर पुरकाजी में शराब के ठेके पर झगड़ा कर रहे तीन युवकों का पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार छपार के तेजालेहड़ा निवासी संजीव, जानी व राकेश खाईखेड़ी में शराब के ठेके पर झगड़ा कर रहे थे। पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले गई और शनिवार को चालान कर दिया।