मुज़फ्फरनगर। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद मुजफ्फरनगर में भी टेलर मास्टर अक्षय को मिली जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। लाल पेन से लिखे पत्र ने इलाके में कोहराम मचा दिया है। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शामली रोड पर नरेंद्र कुमार की अक्षय टेलर के नाम से दुकान है। जहाँ पर वह सिलाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही आज सुबह उन्होंने दुकान खोली तो एक सफेद लिफाफा दुकान के शटर के नीचे पड़ा हुआ मिला। जिसको खोलकर देखा तो उस पर चंद लाइन लिखी थी “अक्षय बहुत बड़ा देशभक्त बनता है। नूपुर बहाना होगा कन्हैया की तरह निशाना होगा बचेगा नहीं भाग सकता है तो भाग” नरेंद्र कुमार ने कहा कि वह नहीं जानते किस ने इस तरह का पत्र उन्हें क्यों लिख कर भेजा है उन्होंने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है।
नूपुर शर्मा के समर्थन वाले सवाल पर नरेंद्र कुमार ने बताया उन्होंने कभी किसी नूपुर शर्मा या कन्हैयालाल का कोई समर्थन नहीं किया है। ना ही सोशल मीडिया पर लाइक किया कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि यदि मोबाइल पर भी आता है तो वह देख लेते हैं इस तरह की पोस्ट पर वह कोई टिप्पणी नहीं करते। उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा पत्र लाल पेन से हिंदी में लिखा हुआ है। नीचे सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन वह कैमरे रात को बंद रहते हैं। नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थाना नगर कोतवाली पुलिस को एक लिखित तहरीर दी है जिस पर उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने उदयपुर के राजस्थान वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी अपनी जान का भय बना हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना नगर कोतवाली वह सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह अक्षय टेलर नमक दुकान पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश की। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि थाना नगर कोतवाली स्थित शामली रोड पर अक्षय नामक ट्रेलर को एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। इस प्रकरण में पीड़ित से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसी के आधार पर आरोपी पर संवैधानिक कार्यवाही कि जाएगी।