मुजफ्फरनगर। डॉक्टर के घर पर पर्चा फेंककर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर उसे बच्चों की हत्या करने की धमकी दी गई है। रंगदारी की चिट्ठी मिलने से डॉक्टर का परिवार दहशत में है। उसने शहर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर डॉक्टर को सुरक्षा प्रदान की है। पुलिस रंगदारी मांगने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला कुंजवाली अबुपुरा निवासी डा. सुहैल इब्राहिम का 40 फुटा रोड पर बच्चों का क्लीनिक है। उसका कहना कि वह सुबह घर से क्लीनिक के लिए निकलने वाले थे। उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे पर एक पर्चा पड़ा है। डॉक्टर ने बताया कि पर्चे में अज्ञात आरोपी ने उससे तीन लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी मांगने वाले आरोपी ने लिखा था कि तीन लाख रुपये काली पन्नी में रखकर अपने मकान से आगे ईंटों के पास रख देना। किसी तरह की होशियारी व पुलिस को बताने पर धमकी दी गयी है। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने कहा है कि उसका बेटा साइकिल से कब घर आता है, उसे इस बात की सारी जानकारी है। डॉक्टर को उसकी बेटी को गायब करने की धमकी भी दी गयी है। पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस रंगदारी मांगने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।