मुजफ्फरनगर। में छपार थाना क्षेत्र के गांव रई निवासी गोपाल ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक दंपती पर धोखे से नसबंदी कराने का आरोप लगाया। पीड़ित ने आरोपी दंपती के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की।

पीड़ित गोपाल ने एसएसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि वह कई दिन से बीमार था। 22 जुलाई को गांव का ही युवक अमरीश उसके पास आया और बताया कि उसकी पत्नी आशा है। वह उसे अस्पताल में दिखवाकर दवाई दिलवा देगा। अगले दिन दंपती उसे लेकर मखियाली अस्पताल में पहुंचे। आरोप है कि उसे एक इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया।

बताया कि दोपहर को अमरीश और उसकी पत्नी ने उसे मंदिर के पास छोड़ दिया। कहा कि अभी इंजेक्शन का असर है। उसी दिन से वह बिस्तर पर है। हाल ही में उसे पता चला कि उसकी धोखे से नसबंदी करा दी गई, जबकि अभी वह अविवाहित है। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि जांच कराई जाएगी।