मुजफ्फरनगर के खतौली भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के पदाधिकारी खतौली थाने में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे उन्होंने सीओ से मिलकर चकबंदी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की।
भाकियू के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता खतौली थाने में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सीओ से मिले। उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों से गांव पुरबालियान में चकबंदी की जा रही है चकबंदी के अधिकारी किसानों का शोषण करने में लगे हैं।
उन्होंने किसानों पर कोई चीज नहीं छोड़ी। उन्होंने इसमें कार्रवाई किए जाने की मांग की। सीओ डॉ. रवि शंकर ने भाकियू नेताओं से कहा कि कल मंसूरपुर थाने में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ चकबंदी के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। वहीं पर किसानों की समस्या सुनी जाएगी और उसका निस्तारण करने का भी प्रयास किया जाएगा।