मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से 14 जनवरी से प्रयागराज में होने वाले पांच दिवसीय अधिवेशन में मुजफ्फरनगर से गांव गांव से किसानों के भारी संख्या में जाने की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भारतीय किसान यूनियन द्वारा निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च’ के विषय में भी सभी ने अपने अपने सुझाव रखे और रूपरेखा तैयार की।
इसके अलावा अभी हाल ही में खतौली महापंचायत में चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर 28 जनवरी से शुरु होने वाले आंदोलन के विषय में भी विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। इन सभी विषयों पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर बोलते हुए जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को एकता के सूत्र में बांधने का मंत्र रूपी वक्तव्य दिया और कहा कि जब तक संगठन में एकता का बल है तब तक सरकार की कोई भी गलत नीति या किसान विरोधी कानून लागू नहीं करने दिया जायेगा और किसी भी किसान का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
आज की बैठक में बिट्टू देशवाल बसेड़ा को जिला सचिव एहसान त्यागी नरा को जिला महामंत्री वह जितेंद्र सिंह रहकड़ा को जिला सचिव नियुक्त किया गया बैठक में रतनपुरी के ग्राम प्रधान पति व युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर कपिल सोम का मुद्दा भी जोरों शोरों से उठाया गया और वह मौजूद प्रशासन प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर योगेश शर्मा द्वारा बताया गया की रतनपुरी में प्राण नाथ इंटर कॉलेज में समिति के चुनाव की तारीख 13 जनवरी 2023 निश्चित की गई थी वहां के कुछ लोगों ने कपिल सोम के भाई जोगिंदर सिंह की अनुपस्थिति में 13 जनवरी 2023 की जगह 8 जनवरी 2023 में ही चुनाव संपन्न कराकर समिति का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया जोकि नियमों के विरुद्ध है और गैर कानूनी है। प्रशासन फर्जी तरीके से हुई प्राण नाथ इंटर कॉलेज समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति को तुरंत निरस्त करें यह मांग भी बैठक में प्रशासन से की गई।
बैठक का संचालन परविंदर ढाका ने किया और अध्यक्षता ओमपाल सिंह मलिक ने की बैठक में मुख्य रूप से संजीव खोकर राजेंद्र बालियान राहुल अहलावत सरदार अमीर सिंह जोगिंदर पहलवान मान सिंह प्रधान आशीष त्यागी संजय त्यागी राजेंद्र सैनी सत्येंद्र चौहान गुलबहार अली देव अहलावत सुमित चौधरी अंकुश प्रधान प्रमोद अहलावत सोवी गुज्जर रंधोल राठी पीयूष पवार राज सिंह मोहब्बत अली नौमान अली राजू पिन्ना तारीक प्रधान बिट्टू प्रधान संदीप सोम सचिन रायपुर नंगली आदि के साथ साथ सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।