छपार। भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर थाना परिसर में धरना दिया। सीओ सदर यतेंद्र नागर को मांगपत्र सौंपा गया।

सोमवार को भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता थाना परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि थाने में भ्रष्टाचार चरम पर है। गांव खुड्डा में हुई डकैती के खुलासे से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। गांव रेई निवासी इरफान की चोरी हुई ट्रॉली का तीन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। छपार में कुछ युवकों ने घर बुलाकर एक युवक की पिटाई की। खामपुर निवासी सलीम की ट्यूबवेल से एक माह पूर्व लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई थी, उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। कस्बे की सरकारी भूमि का अवैध बैनामा होने का मुकदमा दर्ज हैं उसमें गिरफ्तारी नहीं हुई। चेतावनी दी कि जब तक सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता धरना जारी रहेगा।

सीओ सदर ने सभी समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। मौके पर मंडल महासचिव मुकेश गुर्जर, चंदन त्यागी, नवाब त्यागी, अय्यूब मार्शल, नदीम अहमद, विनीत त्यागी, विशू, उदित, सलीम मलिक, जाहिद, शमसुद्दीन, कलीम प्रधान, जमीर अमीर, काली, रिजवान, आजम मौजूद रहे।