भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर घंटो हंगामा किया।
भाकियू तोमर के सदर ब्लाक अध्यक्ष निखिल चौधरी ने कहा कि जनपद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस पर रोक लगाई जाए और तीनों कृषि कानून वापसी की मांग करते हुए व किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए। जनपद मुजफ्फरनगर बजाज शुगर मिल और अन्य जनपद बागपत और उत्तराखंड में भी इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए। आए दिन डीजल व पेट्रोल व गैस घटतौली की शिकायत ज्यादा आ रही है खाद्य पदार्थों पर भी महंगाई की भरमार है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसान के ट्रैक्टर की उम्र लगभग 50 वर्ष की जाए और किसानों को नलकूप के बिजली और कनेक्शन निशुल्क दिया जाए। ग्राम सादपुर तहसील सदर जिला मुजफ्फरनगर में भूमाफियों ने कब्रिस्तान ओं की जमीन पर कब्जा किया हुआ है, उस कब्जे को मुक्त कराया जाये। भाकियू तोमर के मंडल उपाध्यक्ष आशु चौधरी ने बताया कि पुलिस विभाग में तहसील विभाग बिजली विभाग में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है्, उस पर रोक लगाई जाए। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को नुकसान किया जा रहा है, उसका समाधान किया जाए। ऐसे ही कई मांगों को लेकर भारतीय किसान तोमर ने जिलाधिकारी कार्यालय पर घण्टो धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।