मुजफ्फरनगर. सेठपुरा में भाकियू की बैठक हुई। बैठक में राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से जमीनों पर कब्जे पर चिंता व्यक्त की गयी। भू-माफिया पर अंकुश लगाने की मांग की गयी। भाकियू नेता नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि चंदन फार्म में हज़ारों बीघा जमीन पर पोली हाउस की तरह एक शेड बना दिया गया है। जमीन को प्लास्टिक के कारपेट से ढक दिया गया है।
भू-माफिया तथा राजस्व कर्मचारियों की साठगांठ से चार सौ बीघा सरकारी जमीन पर अवैध क़ब्ज़ा कर लिया गया है। सैकड़ों हरे पेड़ काट दिए गए हैं। सरकारी भूमि ख़ाली कराकर बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल बनाने की मांग की गई है।
कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। कांवड़ यात्रा में भाकियू ने पूरा सहयोग करने का प्रस्ताव पास किया। इस दौरान शशि गुर्जर, गुलज़ार सिंह, बूटा सिंह, नरेश गुर्जर, शहज़ाद, नदीम अहमद, सुरेंद्र गुर्जर, जसविंद्र सिंह, वीरपाल, अमरीक सिंह, विकास, हाफिज मोहसिन आदि मौजूद रहे।