मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पंचायत के अधिकतर सफाई कर्मी गांव में सफाई न कर अधिकारियों की गाड़ी चला रहे हैं या फिर उनके घरों में काम कर रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं नें चरथावल ब्लाक कार्यालय एडीओ पंचायत का घेराव करते हुए धरना दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत को भी धरने पर बैठाया गया। 2 दिन में स्थिति में सुधार नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
भाकियू मंडल अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य पति विकास शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चरथावल खंड विकास कार्यालय के सामने धरना दिया। विकास शर्मा ने आरोप लगाया कि गांव के तैनात सफाई कर्मियों को अधिकारियों ने अपनी चाकरी के लिए रखा है। वे या तो अधिकारियों की गाड़ियां चला रहे हैं या फिर उनके घर की सब्जी ढो रहे हैं। जबकि सफाई न होने के कारण गांव में बीमारियां पैर पसार रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव में काई शादी समारोह हाे या किसी का देहांत हो जाए। सफाई नहीं होती। मोटा वेतन लेने के बावजूद सफाई कर्मचारी नजर नहीं आता। उसका कारण ये है कि वे अधिकारियों की निजी चाकरी में जुटे हैं।
उन्होंने एडीओ पंचायत का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि चरथावल ब्लाक में बीडीओ की गाड़ी पंचायत का एक सफाई कर्मचारी चला रहा है। उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों से उनका अनुरोध है कि जितने भी सफाईकर्मी अधिकारियों की निजी चाकरी में लगे हैं, उन्हें तुरंत ही गांवाें में सफाई के लिए भेजा जाए। ताकि वहां बीमारी न फैले और समय पर सफाई होती रहे। कहा कि इस कारण ही भाकियू ने एडीओ पंचायत का घेराव कर ब्लाक कार्यालय पर धरना दिया।