मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद में बुढ़ाना की ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी के वित्तीय अधिकार सीज होने के बाद मामला फिर गरमा गया है। आरोप है कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनके कार्यालय का ताला तोड़ दिया और नेम प्लेट भी उखाड़ दी।
मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक और रालोद कार्यकर्ता ब्लॉक परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हंगामा व प्रदर्शन किया। इसके बाद मामले के विरोध में कोतवाली परिसर में जाकर धरने पर बैठ गए।