मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने एक बड़ा ऐलान किया है। यह 6 नवंबर को डीएम कार्यालय पर गाना डालने का बड़ा ऐलान भाकियू ने किया है। इसके पीछे किसानों की मांग है कि उन्हें गन्ने का अधिकतम मूल्य मिलना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मिला। जिसने डीएम से गांव में सेंटर लगाए जाने को लेकर बातचीत की। किसानों ने चेतावनी दी कि छह नवंबर को किसान डीएम कार्यालय पर गन्ना डालेंगे।

भाकियू के सहारनपुर मंडल के युवा अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि प्रशासन अपने किए वादे को ही पूरा नहीं कर रहे हैं। किसानों में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसान छह नवंबर को अपना गन्ना धर्मकांटे पर तुलवाकर डीएम कार्यालय पर सप्लाई करेंगे। प्रशासन सरकार और किसानों को आपस में भिड़वाने का कार्य कर रहा है। अभी तक डीएम या डीसीओ ने कोई भी लिखित मांग लखनऊ में नहीं भेजी है। अधिकारी काम करना नहीं चाहते है। सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

नंद किशोर गुर्जर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह दंगा कराने की फिराक में हैं। सरकार से उनके बयान की जांच की मांग की है। इस मौके पर पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मोनू पंवार, मुकेश ठाकुर, मोहन ठाकुर, सोनू ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, ओमवीर राणा, रवि कुमार, नयन पाल राणा मौजूद रहे।