मुजफ्फरनगर. भाकियू ने वर पक्ष के शादी में दिया सामान वापस न करने को लेकर कोतवाली में धरना शुरू कर दिया। वर पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। बुढ़ाना के नगवा गांव निवासी युवती की शादी हरियाणा के पानीपत में तय हुई थी। युवती पक्ष ने वर पक्ष को दहेज का सामान दिया था।

आरोप है कि वर पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया और सामान भी नहीं लौटाया। युवती के स्वजन ने भाकियू से सहायता मांगी। दो दिन पहले भाकियू कार्यकर्ता पुलिस से मिले। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। रविवार रात भाकियू तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अनुज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वर पक्ष के युवक को पकड़ने के बाद दबाव में छोड़ दिया। वर पक्ष पर कार्रवाई होने तक धरना जारी रहेगा। इंस्पेक्टर रवेंद्र यादव ने बताया कि समझौता कराने के लिए वर पक्ष को सुबह थाने बुलवाया है। इस दौरान भाकियू ब्लाक अध्यक्ष संजीव पंवार, बाबा धीर सिंह व इरशाद आदि मौजूद रहे।