मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में बिजली की विभिन्न समस्याओं व विभाग की अनियमितताओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम के एक्सईएन का घेराव किया। एक्सईएन के दुर्व्यवहार से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय के सामने धरना दिया। उन्हें अपने बीच बैठाया। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बिजली विभाग की विभिन्न समस्याओं से नाराज भाकियू कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर आ गए। भाकियू कार्यकर्ता एक्सईएन कार्यालय पहुंचे और उनका घेराव किया। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उनके कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।

भाकियू के जिला उपाध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा कि बकाया में बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों की ट्यूबवैल व घर के कनेक्शन के केबिल काट रहे हैं। किसानों को बिल जमा करने से पहले व कनेक्शन जुड़वाने से पहले ट्यूबवैल व घर पर मीटर लगवाने की धमकी दी जा रही है। मीटर न लगवाने वाले किसान का बिल भी जमा नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाया कि विभाग के कर्मचारी किसानों के घर के गलत बिल भेज रहे हैं। ठीक करवाने के लिए ग्रामीणों से अवैध वसूली की जाती है। आरोप है कि मीटर रीडर भी ग्रामीणों को अधिक बिल भेजने का डर दिखाकर वसूली करते हैं।

तहसील अध्यक्ष संजीव पंवार ने कहा कि खराब व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। भाकियू कार्यकर्ताओं की चेतावनी पर एक्सईएन राजेश कुमार उनके बीच धरने पर बैठ गए। उन्होंने भाकियू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जल्दी ही उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुधीर सहरावत, तैमूर अली राणा, सकुल सहरावत, धीर सिंह, विपिन, वीर सिंह, प्रवीण, प्रवेंद्र व कृष्णदत्त त्यागी मौजूद रहे।