मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के दुल्हैरा गांव में युवक की पिटाई के आरोपी दोनों सिपाहियों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ सिटी को दी गई है। प्रकरण को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
दुल्हैरा गांव निवासी विनय कुमार ने शाहपुर थाने में तहरीर दी है कि वह शाहपुर में मेला देखने गया था। इस दौरान उसकी झूला संचालक से कहासुनी हो गई। झूले वाले ने सिपाही सन्नी कुमार और राहुल गिरि को मौके पर बुला लिया। सिपाहियों ने पूरा मामला जाने बिना उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिसमें उसे गंभीर चोट आई है। एसएसपी संजीव सुमन ने इस मामले में दोनों आरोपी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। प्रकरण की जांच शुरू करा दी है।
प्रकरण को लेकर दिनभर भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी रही। पीड़ित युवक का हाल जानने के लिए दिनभर कार्यकर्ताओं का आवागमन रहा। एक दिन पहले ही भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पीड़ित युवक को लेकर एसएसपी संजीव सुमन से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात का वीडियो भी वायरल हुआ था।