मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने वीडियो वायरल प्रकरण में भाकियू नेता व उनके भाई-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लाइसेंसी हथियार जमा करा लिए। लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी प्रशासन को भेजी है।
शहर के मोहल्ला अंबा विहार में रहने वाले भाकियू के मंडल महासचिव शाहिद आलम का रात के समय दो दिन पहले विवाद हो गया था। उस समय वह और उनके परिजन लाइसेंसी हथियार लिए हुए थे। इन हथियारों से हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया गया था।
इस मामले में वीडियो भी वायरल हुई थी। एसएसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
खालापार चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने वीडियो व पूरे मामले की जांच की थी। इसके बाद उनकी तरफ से बुधवार देर रात भाकियू के मंडल महासचिव शाहिद आलम, उसके भाई समीर आजम व भतीजे समद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कराई गई है।
पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर व दो नाली बंदूक को थाने पर जमा करा लिया है। शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने कहा कि लाइसेंसी हथियारों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।