मुजफ्फरनगर – नगर पंचायत शाहपुर द्वारा किसान मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के आधार ढांचे में उपले भरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक और रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।

बुढ़ाना के रालोद विधायक और विधान सभा में रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने शाहपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित करने हेतु बनाए गए आधार ढांचे के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से जांच की मांग की थी। जिलाधिकारी ने इस मामले में बुढाना के एसडीएम और लोक निर्माण विभाग के अभियंता को जांच अधिकारी नियुक्त किया था, इन्होंने जब जांच की तो पाया कि आधार ढांचे में वास्तव में ही निर्माण में गड़बड़ी की गई थी और उपले भरे गए थे।

यह मामला सुर्खियों में आते ही तूल पकड़ गया तो आनन-फानन में नगर पंचायत शाहपुर के अफसरों ने अपना दोष छिपाने के लिए उपले व अन्य सामग्रियां मौके से गायब कर दी। बुढ़ाना विधायक ने जांच के बीच ही जांच में मिली अनियमित सामग्री को हटाए जाने को सरकारी जांच प्रक्रिया को बाधित करने का मामला मानते हुए शाहपुर थाने में एक तहरीर दी है। विधायक ने शाहपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत के जेई और निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें सरकारी जांच प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप में दंडित करने की मांग की है।